Stock Market: ये शेयर खरीद कर आप खूब बना सकते हो पैसा ! ये है एक्सपर्ट की राय आपको कर सकती है मालामाल

 Share Market Prediction: ये शेयर खरीद कर आप हो सकते हैं मालामाल जानिए एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं ? ₹480 तक जाएगा अडानी का यह शेयर ( Adani Enterprises Share), अभी बेहद सस्ता है भाव

शेयर मार्किट में आप कुछ चुनिंदा कंपनियों में पैसा लगा कर मालामाल हो सकते हैं | इसके लिए हमें कंपनियों के शेयर प्राइस का विश्लेषण ( Analysis) करते रहना चाहिए | आइये जानते हैं एक्सपर्ट (Experts) किन कंपनियों में पैसा लगाने का सुझाव दे रहें ?

Adani Wilmar share price: बीते कुछ महीनों से गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर के शेयर दबाव में हैं। आप इसमें इन्वेस्ट ( Invest) करके अच्छा पैसा बना सकते हैं |

Adani Wilmar share price: बीते कुछ महीनों से गौतम अडानी समूह (Adani Group)की कंपनी अडानी विल्मर के शेयर दबाव में हैं। अगर इस साल की बात करें तो शेयर ने अपने निवेशकों को निगेटिव में रिटर्न दिया है। हालांकि, अडानी विल्मर के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities team) का अनुमान है कि यह शेयर 450 रुपये के पार जाएगा।



शेयर का टारगेट प्राइस

हाल ही में ब्रोकरेज ने अडानी विल्मर पर 12 महीने का टारगेट प्राइस 480 रुपये रखा है। मतलब ये हुआ कि एक साल में शेयर 480 रुपये तक जा सकता है। फिलहाल शेयर की कीमत 332.10 रुपये है। इस हिसाब से शेयर 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

शेयर मार्किट में कल का रुझान 

Rail Vikas Nigam Ltd Share Price: शेयर मार्किट में कल रेल विकास निगम लिमिटेड ने (6.90%) उछाल के 299 .60 पर जा पंहुचा जबकि उससे पहले यह 280  रूपये के आस पास था |

Last 5 Days Top Gainers NSE


अडानी विल्मर शेयर खरीद कर आप खूब पैसा  बना सकते हो | ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है |